मुरैना में 11 लोगों ज़हरीली शराब पीने से मौत हो गई है और 24 लोग से भी ज्यादा बीमार हो गए हैं यह मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है!

Mp! मध्य प्रदेश में स्थित मुरैना जिले के एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है! मुरैना में जहरीली शराब पीने के कारण11 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके साथ ही 24 लोग से भी ज्यादा बीमार हो गए हैं! यह घटना होने के बाद आसपास के सभी इलाके में काफी हड़कंप मच गई है! यह खबर सुनने के बाद पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए मौके पर पहुंंची वहा की थाना पुलिस ने वहां के बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया और लोगों की मृत्यु हो गई है उनको पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है!

यह हादसा होने के बाद पुलिस जांच में लग गई है बताया जा रहा है कि पुलिस ने 4 संबंधों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है! यह मामला मुरैना जिले के गांव मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है! खबर के मुताबिक पहवाली गांव में 3 लोग की मौत जहरीली शराब के कारण हो गई और छेरा मानपुर गांव में ज़हरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो गई है! 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया जिनमें से दो लोगों की मौत और हो गई है स्थित थाना पुलिस अब जांच में लग गई है
