चुनाव की तारीखों—-आज भारत चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. शुक्रवार शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रें करी गई है जिन राज्य में चुनाव होने जा रहे हैं उन राज्यों में से सिर्फ आसाम में ही बीजेपी की सरकार है. चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में 24 मई, पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई, पुडुचेरी में 8 जून और केरल में 1 जून 2021 को सरकार का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.

पश्चिम बंगाल में अभी ममता बनर्जी के मुख्यमंत्रित्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार चल रही है और केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार पिनराई विजयन की अगुआई में चल रही हैं. इसके अलावा दूसरी और असम में सर्वानंद सोनवाल की अगुआई में बीजेपी की सरकार है. वहीं पुडुचेरी में नारायणसामी के मुख्यमंत्रित्व में कांग्रेस के सरकार चल रहे थे लेकिन पिछले दिनो अल्पमत में आने के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई. आपको बता दें तमिलनाडु में 234, पश्चिम बंगाल में 294, असम में 126, पुडुचेरी में 30 और केरल में 140 सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे. बंगाल में फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सरकार है.
TMC को 2016 के चुनाव में 211 सीटें मिली थीं और लेफ्ट कांग्रेस का गठबंधन 76 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रहा. इस बार भाजपा राज्य में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी सिर्फ 3 सीटें ही निकाल पाए और अन्य पार्टियों के खाते में 4 सीटें आई थी. 2016 में आज शाम में बीजेपी की सरकार थी बीजेपी को 86 सीटें मिली थी और कांग्रेस को महज 26 सीटें ही मिली थी. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग की तारीख रख दी गई है!

तमिलनाडु और केरल एक चरण में मतदान होगा. 6 अप्रैल को तमिलनाडुुुुु और केरल में मतदान होगा और मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी.
पुडुचेरी चुनाव की अधिसूचना 12 मार्च रखी गई है और नतीजे 2 मई को सामने आएंगे इसके अलावा मतदान की तिथि 6 अप्रैल बताई गई है!
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा. 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में पहला मतदान होगा और दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरा चरण 6 अप्रैल को होगा और चौथा चरण 10 अप्रैल को होगा. पांचवा चरण 17 अप्रैल को होगा और छठा चरण 22 अप्रैल को होगा.