::::::::::::::::::: ग्राम प्रधान कैसे बने:::::::::::::
( सुनहरा मौका )
1.सफेद कुर्ता पजामा, जवाहर कट और एक पेन l (पढ़ा लिखा होना ज़रूरी नहीं ।
2.एक छोटी मोटी बैठक जिसमें 8 – 10 कुर्सी व एक हुक्का अनिवार्य ।

3.टेबल पर पड़ी हुई दो-तीन किताबें l (चाहे किसी भी विषय की हो) दो-तीन तरह के अखबार l जातिवार वोटरों की लिस्ट l (जनता को लगे कि इससे काबिल प्रत्याशी हो ही नहीं सकता।
4.मुस्कुराते हुए जनता को हाथ जोड़कर सलाम नमस्ते l (चाहे आप अंदर से कितने ही दुखी क्यों ना हो ।
- 60 से ऊपर के वोटरों को देखते ही दंडवत प्रणाम (चाहे आपकी उनसे खानदानी दुश्मनी ही क्यों ना हो।
6.गांव में वोट मांगते वक्त जिस घर पर भी छप्पर दिखाई दे तुरंत उसकी नाप तोल शुरू कर दें l प्रधान बनते ही पक्का मकान बनवा कर देने का वादा करें।
7.60 से ऊपर के बुजुर्गों को देखते ही उनकी पेंशन के बारे में पता करें l अगर पेंशन मिल रही है तो तुरंत स्वास्थ्य बीमा कराने का वादा करें, नहीं मिल रही है तो पूर्व प्रधान की खिंचाई करते हुए आज ही पेंशन बनवाने का वादा करें l (बुजुर्गों के भोलेपन का भरपूर फायदा उठाएं ।
8.गांव में चल रही छोटी-छोटी ग्रुप बाजी को भांपकर उस ग्रुप के मुखिया को कोने में ले जाकर दूसरे ग्रुप की जमकर बुराई करें l (चाहे दूसरा ग्रुप आपको खुलकर चुनाव ही क्यों ने लड़वा रहा हो।

9.सत्ताधारी पार्टी में अपने मजबूत पकड़ होने की हवा हवाई बातें करें l (चाहे आप सत्ताधारी पार्टी को अंदर खाने पसंद करते हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
10.इन शब्दों को अवश्य रट लें …..इनका बार-बार इस्तेमाल करें l जैसे: विकास, लोकतंत्र, हिंदू मुस्लिम एकता, कीमती वोट, एक बार सेवा का मौका दें, आपका सेवक हूं, प्रधानी आप लोगों को करनी है, आदर्श पंचायत, प्रेरक गांव, तस्वीर बदल दूंगा, पिछले 5 साल में क्या हुआ? वोट मिले या ना मिले लेकिन आपकी दुआ और आशीर्वाद जरूर लेकर जाऊंगा, वगैरा-वगैरा ।
11.मास्क व सैनिटाइजर बांटते हुए 10 – 20 फोटो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर करेंl 4 – 5 अखबार में भी छपवा दे l (इन अखबारों को अपनी बैठक में व गांव की दीवार पर जरूर चिपकवा दे।
12.गांव में किसी भी एक टूटी – फूटी सड़क या गंदे नाले की बार-बार फोटो ले व अपने समर्थकों के साथ नाले के पास भीड़ जमा होने दें l भीड़ जमा होते ही नाले में कूद कर उसकी सफाई शुरू कर दें l समर्थक उसी वक्त “प्रधान हो तो ऐसा” का नारा लगाएंगे l (आप समर्थकों को शांत करने की झूठी एक्टिंग करेंगे।
- अपने अंदर बर्दाश्त (सहनशीलता) करने का गुण पैदा करना हैl लोग आपके मुंह पर आपको गाली देंगे, आपकी बुराई करेंगे,आपसे पिछले 50 सालों की खुंदक निकालेंगे l( आपको मुस्कुराते हुए एक कान गूंगा और एक कान बहरा कर लेना है l मन ही मन प्रधान बनने के बाद सबक सिखाने का प्रण लेना है।
14.गांव में छोटे-छोटे राजनीतिक ग्रुप भी होते हैं इन ग्रुप्स की पहचान करते हुए ग्रुप से उसी पार्टी की तारीफ करें जिस पार्टी से वह जुड़े हो l भगवा रंग का एक रुमाल अपनी जेब में जरूर रखें,मौका मिलते ही उसे गले में डाल ले l एक सफेद रंग की टोपी भी रखें l(मेरे देश में लोग धर्म के नाम पर बहुत जल्दी भावुक होते हैं इसका भरपूर फायदा उठाएं।
15.वोट मांगते वक्त घरों में जाकर आपको कुर्सी पर नहीं बैठना है l बल्कि ज़मीन पर बैठकर वोट मांगना हैl इससे वोटर आपका दीवाना हो जाएगा l( वोटर को लगेगा कि इस प्रत्याशी में घमंड, गुरुर नाम की कोई चीज ही नहीं है।
- वोट मांगते हुए अगर इस बीच आपके पास किसी का भी फोन आता है तो आपको “विधायक जी नमस्ते”, “सांसद जी जय हिंद”, “दरोगा जी प्रणाम”यह कहते हुए फोन रिसीव करना है l(इससे जनता को लगेगा कि प्रत्याशी की शासन और प्रशासन दोनों में मजबूत पकड़ है)
17.जनता को दावत पानी देते हुए उनसे नीची निगाह करके बात करनी है lवोटर को ज़रा भी एहसास नहीं होना चाहिए कि प्रत्याशी हमें दावत दे रहा है l(वोटरों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखना है। - वोट डालने से 2 दिन पहले जो ग्रुप अब तक आप से नाराज चल रहा है, उसके मुखिया के पैर पकड़कर चिंघाड़- चिंघाड़ के रोना है, और कहना है कि मुझे बस आप ही जीत दिला सकते हो वरना मैं बर्बाद हो जाऊंगा l (जितने हो सके उतने घड़ियाली आंसू बहाने है हमें येन केन प्रकारेण चुनाव जीतना है।
19.वोट डालने से 24 घंटे पहले पुराने से पुराने कपड़े पहनते हुए अपना हुलिया “बेचारा” सा बना लेना हैl दाढ़ी बढ़ा लेनी है, आंखों में आंसू रोक कर रखने हैं l( जनता को दिखाना है कि आप बिल्कुल टूट चुके हो, आप से संजीदा व भोला इंसान पूरी दुनिया में है ही नहीं।
20.वोट डालने वाले दिन आपको कोई भी एक झूठा ढोंग भरकर अस्पताल में भर्ती होना है और ध्यान रहे 1 घंटे बाद वापस घर भी आना हैl( जनता को दिखाना है कि आप न जीते तो क्या होगा? जनता की सहानुभूति लूटनी है l )
आप सभी को पंचायत चुनाव की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
1 thought on “ग्राम प्रधान कैसे बने बता रहे हैं – लेखक आरिफ़ आरज़ू”