Farmers protest: 26 जनवरी के दिन पूरे देश में गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई जाती है लेकिन इस साल गणतंत्र दिवस में खुशियां नहीं बल्कि हिंसा मनाई गई है! किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली में हिंसा होने के कारण पुलिस ने अब तक 15 एफआईआर दर्ज करी!

गणतंत्र दिवस के दिन यानी कि कल किसानों ने आंदोलन करने के लिए ट्रैक्टर रैली निकाली थी लेकिन इस ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हिंसा हो गई! इस हमले में अब तक 153 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना आई है इस वजह से पुलिस ने 15 f.i.r. दर्ज करी है! ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के कारण दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को कल से अब तक हिरासत में ले लिया है पुलिस ने बताया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा! इसके साथ ही पुलिस ने दिल्ली के वेस्टर्न जो़न से 93 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है!

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए अदालत के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में आयोग गठित करने की मांग करी गई है! बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई. इस याचिका में 26 जनवरी को हुई राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और हिंसा मध्य नजर रखते हुए जिम्मेदार संगठनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करी गई है और अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी!
वहीं दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को लेकर जांच तेज कर दी है दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल दिल्ली में हुई हिंसा में गैंगस्टर व एक्टिविस्ट लख सदाना की भूमिका की जांच की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने पुलिस कर्मियों की वर्दी पहने और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगाकर इस मामले शिकायत दर्ज करी है!
