खतरनाक प्लान—-मुकेश अंबानी को आखिर किसने दी धमकी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। हैविस्फोटक (Explosives) से भरा एक वाहन पाए जाने के बाद मामला में एफआईआर दर्ज की गई है.

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार में क्या था ऐसा. कार में मिली 20 जिलेटिन छड़ें बरामद हुई हैं। एक तरह का मुंबई पुलिस द्वारा देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी धमकी देने वालों का पता लगाया जा सके जिसने इस साजिश का खुलेआम मुंबई पुलिस को चुनौती दी. इस पूरी साजिश में सबसे डरावने वाली वह चिट्ठी है कार के अंदर एक बैग मिला है वह बैग मुकेश अंबानी आईपीएल टीम का प्रिंट का था. जिस पर मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था। चिट्ठी के अंदर साफ-साफ लिखा था कि यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है अगली बार पूरा सामान घर पर आएगा अनिता भाभी. सभी सुरक्षा एजेंसी को यह सवाल बहुत ही परेशान कर रहा है कि ऐसा काम आखिर कौन कर सकता है किस में इतनी हिम्मत कि वह खुलेआम पुलिस को और देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को ऐसी चुनौती और ऐसी धमकी दे.

मुंबई पुलिस के मुताबिक साजिशकर्ता इस साजिश को पूरा करने में पिछले 1 महीने से लगे हुए थे मुंबई पुलिस की 10 टीमें लगातार इस साजिश का खुलासा करने के लिए लगी पड़ी है और साथ ही इसमें सफेद इनोवा कार की भी तलाशी की जा रही है कि जल्द से जल्द साजिशकर्ता का पता लगाया जा सके.पूरी जानकारी के मुताबिक पुलिस को साजिशकर्ता की लोकेशन के बारे में पता चला है जिलेटिन की छड़े आखिर आई कहां से और यह एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है पुलिस का कहना है
ढाई किलो जिलेटिन से अगर यह धमाका होता तो आसपास के सभी इलाके में बहुत बड़ी तबाही का मंजर देखने को मिलता छोटी सी नजर आने वाले जिलेटिन इन झाड़ियों ममें इतना बारूद है कि वह चट्टान से भी बड़ी इमारत को चकनाचूर कर सकता है। जिलेटिन आमतौर पर मकान की खुदाई हुई या मकान को गिराने के धमाके के लिए इस्तेमाल किया जाता है

अंबानी के घर के पास कार में बैठा शख्स तकरीबन ढाई घंटे तक उसे कार में बैठा रहा वह इंसान कैमरे से बचने के लिए कार की दूसरी तरफ से उतरता दिखाई दिया परेशानी की बात यह है कि आखिर कौन है वह शक्स इसने खुलेआम दी मुकेश अंबानी को चुनौती। पुलिस को पता चला है अब मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक भी चोरी करी गई है और उसके मालिक ने उसके लिए कंप्लेन भी करवाई है कार मालिक का कहना है कि उनकी कार 17 तारीख को चोरी हुई थी. कार बिल्कुल खराब नहीं थी सही थी.
पूरी वारदात के बाद अब मुंबई पुलिस की टीम मुकेश अंबानी को फुल सेफ्टी दे रही है क्योंकि उनकी टेंशन बहुत बढ़ गई है कि आखिर किस शख्स ने दी देश के इतने बड़े उद्योगपति को खुलेआम धमकी इसीलिए अब मुकेश अंबानी को 2048 हाई सिक्योरिटी मिलेगी वैसे तो मुकेश अंबानी को उनकी डेली लाइफ में भी फुल सेफ्टी मिलती है लेकिन अब इस वारदात के बाद मुकेश अंबानी को और भी ज्यादा सेफ्टी मिलेगी। साथ ही उनके घर के बाहर 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहेंगे .58 जवान तैनात घर के बाहर मुंबई पुलिस अंबानी के सुरक्षा के लिए हर महीने 15 से 16 लाख का खर्चा आता है इसके अलावा इनका खाने पीने का बंदोबस्त भी अलग से किया जाता है.