क्रिस गेल—वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल T20 क्रिकेट के सबसे सफल पास बल्लेबाजों में से माने जाते हैं क्रिस गेल ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अर्धशतक लगाकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है 12 देशों में वे 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज ने दुनिया की सभी टी20 क्रिकेट में अपना सिक्का जमा रखा है.

सोमवार की रात को पाकिस्तान सुपर लीग में क्रिस गेल ने हर शतक लगाकर अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड कर लिया है. पाकिस्तान में क्रिस गेल का यह पहला t20 में 50 से अधिक का स्कोर था. उन्होंने अब तक 12 देशों में यह कारनामा दिखा दिया है और ना ही कभी ऐसा कारनामा किसी और खिलाड़ी ने करा है. वेस्टइंडीज के चक्कर बल्लेबाज क्रिस गेल के T20 करियर की अगर बात करें तो उनका कैरियर कुछ इस तरह का रह चुका है क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 37 बार 50+ से भी ज्यादा का स्कोर बना रखा है.
इससे पहले क्रिस गेल और भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा 11-11 देशों में यह कारनामा कर चुके थे लेकिन अब क्रिस गेल ने पाकिस्तान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से 68 रन की पारी खेले और इस पारी के बदौलत उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम कर लिया है.
इसके अलावा क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज में 20,दक्षिण अफ्रीका में 7, इंग्लैंड में 7, ऑस्ट्रेलिया में 7, न्यूजीलैंड में 1, बांग्लादेश में 11, श्रीलंका में 3, जिम्बाब्वे में 3, अमेरिका में 3, यूएई में 8 और पाकिस्तान में 1 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं.पाकिस्तान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से क्रिस गेल ने 68 रन की पारी की बदौलत से भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है. हालांकि पीएसएल के मैच में क्रिस गेल की टीम को हार मिली है.

रोहित शर्मा ने जिन 11 देशों के खिलाफ यह कारनामा किया है, उनमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, आयरलैंड इंग्लैंड, विंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, आयरलैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 बार देश में ही 50+ का स्कोर बनाया है. हालांकि पीएसएल के मैच में गेल की टीम को हार मिली. रोहित ने सबसे ज्यादा 44 बार अपने देश में ही 50+ का स्कोर बनाया है.
