इमरान की जाएगी सत्ता: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्षी दलों पर देश के नाम संबोधन में जमकर निशाना साधा है. इमरान खान ने कहा कि देश के लोकतंत्र का विपक्षी दल मजाक बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी कैंडिडेट युसूफ रजा गिलानी ने सीनेट के चुनाव में जमकर पैसे बांटे हैं. आपको बता दें इमरान खान ने शनिवार को वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार के बाद विश्वासमत लाने का ऐलान ऐलान करा था. उन्होंने अपने संबोधन में साफ-साफ कह दिया था कि वह विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देंगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बताया “इनकी सोच थी कि यह लोग मेरे ऊपर नो कॉन्फिडेंस की तलवार लगाएंगे और मुझे अगर अपनी कुर्सी से प्यार है तो मैं इनके सारे केस को खत्म कर दूंगा. मैं खुद विश्वास मत लेने जा रहा हूं और सबके सामने सांसद में विश्वास की मांग करूंगा. मैं अपने पार्टी के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि अगर आप मेरे साथ नहीं हो, तो यह आपका हक है. आप सांसद में अपना हाथ उठाकर कह सकते हो. मैं विपक्ष में चला जाऊंगा कोई बात नहीं”.

इमरान खान ने विपक्षी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि, ‘मैं राष्ट्रीय विधानसभा से विश्वास मत लेने जा रहा हूं. चाहे मैं विवेक पक्ष में बैठो या फिर विधानसभा से बाहर रहूं लेकिन मैं आप विपक्षी नेताओं को तब तक नहीं छोडूंगा जब तक आप लोग किस देश का पैसा वापस नहीं करोगें. मेरी जिंदगी भर कभी कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही कभी पड़ेगा जब तक मैं जिंदा हूं अपने मुल्क की वतनपर्ती के लिए इसका मुकाबला हमेशा करता रहूंगा”.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैं राजनीति में पैसा कमाने के लिए बिल्कुल भी नहीं आया हूं मेरे पास पहले से ही काफी पैसा और शोहरत थी मैं अपनी पूरी जिंदगी को अमन और चैन से गुजार सकता था लेकिन फिर भी मैंने अपने देश के लिए राजनीति में आने का फैसला दिया था मैं अपने देश के साथ बिल्कुल भी भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों के साथ अपने देश का समझौता करूंगा.