कोलकाता में बहुत ही भीषण आग लगने की वजह से 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत बताया जा रहा है कोलकाता में रेलवे के दफ्तर के ऊपर वाली मंजिल में लगी भीषण आग. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग में 9 लोग जल के भूल गए और अपनी जान से हाथ धो बैठे. भीषण आग लगने के कारण 9 लोगों की जान गई उन लोगों में बताया जा रहा है दो आरपीएफ के जवान’ एक एएसआई’और 4 दमकल कर्मी शामिल है.

आज बहुत ही भीषण आग लगी है ममता बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंच कर ली हालात की जानकारी और मरने वालों के घरवालों को दस दस लाख का मुआवजा देने की बात की. मरने वालों के परिवारों को मुआवजा के साहित्य के साथ उसके घर में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इस चीज का ऐलान खोज ममता बनर्जी ने कराया. सभी लोग इस हादसे से काफी सदमे में है कि कैसे 13वीं मंजिल बन गई मौत की मंजिल. आग इतनी तेज थी के लोग अपनी जान नहीं बचि सके.

कोलकाता में आज शाम 6:00 बजे यह हादसा हुआ द न्यू कोईलाघाट बिल्डिंग में रेलवे के बीच काफी कार्यालय थे और इन्हीं कार्यालयों में काम करने वालों की हुई है मौत इसमें से 9 लोग हाथों हाथ मर गए. लोगों को बचाने के चक्कर में चार फायर फाइटर की भी मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के कोलकाता बड़ा बाजार इलाके में यह हादसा हुआ है. अग्निकांड के बाद खुद ममता बनर्जी न रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और मरने वालों की परिवारों से की बातचीत और साथ में यह भी ऐलान किया कि उनको मुआवजे के तौर पर ₹10 लाख और उनके परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.
