कोरोना महामारी——कोरोना की वजह से देश में फिर से चिंताएं बढ़ रही है कोरोना की दिन पर दिन अवधि होती जा रही है. देशभर के कई राज्यों में कोरोना के चलते पाबंदी बढ़ती जा रही है पंजाब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में फिर से शक्तियां बढ़ा दी गई है. देश में महाराष्ट्र में फिर से बढ़ाई गई शक्तियां और 31 मार्च तक लगाई गई पाबंदी.

महाराष्ट्र में फिर से लगाई गई पाबंदी जिसके चलते होटल मॉल सिनेमा घर और दफ्तरों में 50 से ज्यादा लोगों को अलाउड नहीं किया गया और यही अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग का जाना मना है. पूरे राज्य में 24 घंटे में 15,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में धार्मिक कार्यक्रम में भी जारी रहेगी कि 30 मार्च तक पाबंदी. अभी तक तो सबसे ज्यादा कैसेस महाराष्ट्र में ही देखने को मिले हैं बाकी राज्यों की भी हालत सकता है फिलहाल सबसे ज्यादा लॉक डाउन का महाराष्ट्र में जरूरत है और महाराष्ट्र सरकार इसके चलते कभी नाइट कर्फ्यू कभी किसी चीज का सहारा ले रही है फिर भी कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम मोदी की भी चिंताएं बढ़ती हुई नजर आई हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ पीएम की मीटिंग होगी. पीएम मोदी जी ने बुलाई है बड़ी बैठक सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया गया. कोरोना महामारी से पूरा महाराष्ट्र ही बहुत परेशान है जिसके चलते सरकार की भी चिंता बढ़ती जा रही हैं इसी वजह से पीएम मोदी जी ने बुधवार को बैठक रखने का निर्णय लिया.

कोरोना काल को लगभग 1 साल हो गया है कुछ ही दिनों में लॉकडाउन को भी 1 साल हो जाएगा और कोरोना कि वैक्सीन तो आ गई है और लक्षण के चलते कोई काफी लोगों की जान भी बचा ली गई है फिर भी कोरोना काल अपनी स्पीड धीमी नहीं कर रहा है.महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है।
पंजाब के आठ जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य और जिला प्रशासन कड़े नियम लागू कर रहे हैं और वैक्सिनेशन को तेज करने की जरूरत पता लगने लगी है। शायद यही कारण हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है जिसमें हालात पर चर्चा की जाएगी।