कोरोना के बिगड़ते हालात:—-भारत में कोरोना वायरस का मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिस को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम साढ़े छह बजे कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए कोविड-19 की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई इस डिजिटल बैठक में शामिल नहीं होगीं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बैठक में मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में जारी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं.

आपको पता दे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 दिन में भारत में कोरोना वायरस के नए मामले 1,26,789 सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,29,28,574 हो गए हैं और एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या नौ लाख का आंकड़ा पार कर गई है जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए आज शाम साढ़े छह बजे बैठक बुलाई है. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है
कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी कुछ मांग रख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस का भर्ता मामलों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी कुछ मांग रखने पर विचार कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया की भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के टीके अभी तक महाराष्ट्र में लगाए गए हैं. रोजाना 4 लाख से भी ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं. राजेश टोप्पो ने कहा कि हम टीकाकरण की संख्या बढ़ाकर चार लाख से छह लाख तक कर रहे हैं उन्होंने दावा करते हुए बताया कि सरकार के पास रोज 6 लाख लोगों को वैक्सीन देने की क्षमता है

1 thought on “शाम 6:30 बजे कोरोना के बिगड़ते हालात पर पीएम मोदी करगें बैठक”