कोरोना अपडेट:—–भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन भी जोरों पर है, लेकिन ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जहां टीका लगवाने के बावजूद लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग में बदलाव किया है और सैंपल टेस्ट फॉर्म में नया कॉलम जोड़ा है. इस कॉलम में कोरोना टेस्टिंग के दौरान लोगों को वैक्सीन को लेकर जानकारी देनी होगी और बताना होगा कि उन्हें अब तक वैक्सीन लगी है या नहीं.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस टेस्टिंग फॉर्म में लोगों को बताना होगा कि क्या उन्होंने टीका लिया हैं? अगर लिया है तो कौन सी वैक्सीन लगवाई है. इसके अलावा फॉर्म में टीका लगवाने की तारीख भी बतानी होगी. यानी ये जानकारी भी देनी होगी कि पहला डोज कब लिया और दूसरा डोज कब लगा है.

कुछ मामलों में देखने को मिला है कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसलिए अब स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात का आकलन करेगा कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना से संक्रमित होने के कितने मामले सामने आ रहे हैं और उनमें से कितनों ने दोनों डोज लिए हैं.