राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर इस कदर बढ़ गया है कि दिल्ली सरकार को दिल्ली की जनता के लिए कुछ फैसले ऐसे लेने पड़ रहे हैं जो उनकी आर्थिक तंगी को दूर कर सके अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले सभी ऑटो वाले और टैक्सी ड्राइवर को ₹5000 का मुआवजा देने की बात की है ताकि उनके आर्थिक रूप से मदद हो सके और साथ ही गरीबों को यानि राशन कार्ड वालों को दो महीने तक मुफ्त राशन देने की बात की है.


सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं और उनको हर तरीके की आर्थिक सुविधा देने की सुविधा उपलब्ध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट की इस घड़ी में ऑटो-टैक्सी वालों को 5 हजार रुपये और गरीबों को 2 महीने का मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को दो महीने तक फ्री राशन और ऑटो-रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात को सामने रखा कि दिल्ली में होने वाले 72 लाख राशन कार्ड 2 महीने तक मुफ्त राशन देने की बात किया इससे सभी को 5000 तक की सुविधा मिल पाएगी और आर्थिक तंगी से परेशान नहीं होंगे. केजरीवाल इस बात को भी बताया कि इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन 2 महीने तक चलेगा यह सिर्फ उनकी सुविधा के लिए है सभी ऑटो और टैक्सी ड्राइवर को ₹5000 का मुआवजा मिलने से उनके घर का खर्च और उनकी जरूरतें पूरी हो सकेंगी.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 18,043 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गई है। आज लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है। दिल्ली सरकार हर तरीके करोना की दूसरी लहर में दिल्लीवासियों की हर तरीके से मदद को आगे आ रहा है साथ में अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन में सभी से इसी बात की अपील कर रहे हैं कि वह लॉकडाउन का पालन पूरी तरीके से करें और घर पर रहे स्वस्थ रहे करो ना दिल्ली में इस कदर भरतार जा रहा है कि उस पर रोक करना नामुमकिन की बराबर हो गया पर सभी डॉक्टर और सरकार इस को काबू करने की पूरी तरीके से कोशिश में लगे पड़े हैं और उम्मीद करते हैं इस पर आने वाले समय में काबू कर लिया जाएगा.
इसके अलावा भी जारी है और सभी को टीका लगवाने को केजरीवाल और सभी सरकार अपील कर रही है.दिल्ली उन प्रदेशों में शुमार है जहां रविवार से नए कोरोना केस में लगातार कमी आ रही है। अच्छी बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में मौतों की संख्या भी घट रही है। सोमवार को राजधानी में 18,043 नए कोरोना केस सामने आए जबकि 448 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, वहां पॉजिटिविटी रेट 25.56 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर बना हुआ है।
