कुछ तो ख़ास हैपढ़िए तैय्यब अली का यह खास लेख
कुछ तो ख़ास है राष्ट्रीय उद्यान, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अगर आप अपने डेली रूटीन से बोर हो गए हैं और वाइल्ड लाइफ का आनंद उठाना चाहते हैं तो कॉर्बेट फाॅल जाना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है बहुत जल्द जिम कार्बेट पार्क के इस जोन में होगा रात्रि विश्राम यहां ट्री हाउस बनाने की तैयारी चल रही है

जिम कॉर्बेट का ख्याल आते ही मन में डिस्कवरी चैनल का वो सीन जिसमें एक घना जंगल व उसमें हिरण का शिकार करते हुए चीते की फोटो सामने आ जाती है महसूस होता है बस गुलदार के दर्शन हो जाये तो यात्रा सफल हो जाये इन्ही ख्यालों के साथ दोस्तों अकसर कभी भी अचानक जिम कॉरबेट का प्लान बन ही जाता है
कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग में रात्रि विश्राम बहुत खास होने वाला है वन विभाग की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके अलावा वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफरो के लिए यह रेंज में डे विजिट के लिए पूरी तरह से तैयार है वन विभाग द्वारा इस रेंज में नाइट स्टे के लिए ट्री गेस्ट हाउस बनाने की प्रक्रिया चल रही है रात्रि विश्राम की व्यवस्था होने से तराई पश्चिम वन प्रभाग में भी काफी संख्या में घुमक्कड़ सैर पर आएंगे

कॉर्बेट से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में शासन ने डे विजिट की अनुमति तो दे दी है वन विभाग पूरी तरह से डे विजिट की तैयारियां कर चुका है बहुत जल्द शासन के निर्देश मिलने के बाद विभाग रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी करने में जुटा है फाटो रेंज में ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जानी है डीएफओ बलवंत शाही के अनुसार
डे विजिट 15 अक्टूबर से शुरू करने को लेकर तैयारियां हैं सबकुछ ठीक रहा तो 15 अक्टूबर से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी वहीं पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा लोग वन्यजीवों के बारे में जान पाएंगे लगभग 20 जिप्सियां शाम की पालियों में जाएगी इसके अलावा नेचर गाइड आदि भी सहयोग करेंगे
जिम कार्बेट में मानसून के समय आसमान से बरसती बारिश के चलते न सिर्फ यहां का मौसम सुहाना हो जाता है बल्कि प्रकृति की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए घुमक्कड़ी के शौकीन मानसून डेस्टिनेशन की तलाश में जुट जाते हैं. अगर आप भी मानसून में कही जाने की योजना बना रहे हैं तो जिम कार्बेट का यह डेस्टिनेशन्स आपको निराश नहीं करेंगा
अगर आप भी घुमक्कड़ी के शौकीन है तो आप भी बारिश के सुहाने मौसम का आनंद उठाने के लिए प्राकृतिक सुंदरता से गुलजार जिम कार्बेट में बारिश के मौसम में घूमने का पूरा आनंद उठा सकते हैं.