कार में EVM:——– असम के करीमगंज विधानसभा क्षेत्र के जिस बूथ पर कथित भारतीय जनता पार्टी के विधायक की कार में ईवीएम मिले थे उस बूथ पर चुनाव रद्द कर दिया है. इसके अलावा इस बूथ पर चुनाव से जुड़े चार अधिकारियों को भी चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है और साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले पर केस भी दर्ज करवा दिया है.
गुरुवार को सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान कार में ईवीएम की वीडियो वायरल होने की वजह से हिंसा का माहौल हो गया था. साथ ही यह दावा करा गया था कि ये कार बीजेपी के मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की पत्नी की है. जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

असम के करीमगंज इलाके में गुरुवार की शाम में हिंसा तब भड़की जब स्थानीय लोगों को ये लगा कि बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में चुनाव अधिकारी ईवीएम ले जा रहे हैं. बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पॉल के नाम पर रजिस्टर्ड महिंद्रा बोलेरो में ईवीएम मिली थी.
चुनाव की वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन को स्ट्रॉन्ग रूम के लिए ले जाया जा रहा था. जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से दाखिल करी गई रिपोर्ट में बताया गया है पोलिंग पार्टी को इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं थी कि वह जिस कार में ईवीएम लेकर जा रहा है बेकार भारतीय जनता पार्टी के विधायक की है.

बताया जा रहा है कि इंदिरा एमवी स्कूल के मतदान केंद्र के अधिकारी स्ट्रॉन्ग रूम की से गुजर रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी में खराबी हो गई और गाड़ी बीच रास्ते में रुक गई. जिसके बाद वे चुनाव अधिकारियों से संपर्क लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका और पास से गुजर रही गाड़ी से उन्होंने लिफ्ट मांग ली, वे गाड़ी चुनाव उम्मीदवार और पठारखंडी के विधायक की थी.