#सहारनपुर
एसएसपी ने किया तीन महीने पूर्व हुई हत्या की घटना का सनसनीखेज़ खुलासा
बेटे ने फिल्मे व क्राइम पैट्रोल देखकर चाचा व चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी बाप की हत्या..
सहारनपुर:- एसएसपी डॉक्टर एस चन्नाप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार रॉय ने पुलिस टीम के साथ साफलता प्राप्त करते हुये तीन महीने पूर्व हुई हत्या की घटना का सनसनीखेज़ खुलासा किया है, उन्होंने बताया मृतक के सगे बेटे ने अपनें चाचा व चेचरे भाई के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने तीनों को घटना में प्रयुक्त समान सहित गिरफ्तार किया है, बेटे ने परिवार द्वारा अपनी अनदेखी के चलते फिल्में व क्राइम पैट्रोल देखकर बाप की हत्या की है।