
करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आए हैं एक और नन्हे मेहमान. सैफ अली खान की धर्मपत्नी करीना कपूर ने दिया है एक छोटे से बेबी बॉय को जन्म तैमूर और सैफ अली खान मिलने गए अपने भाई और मम्मी से अस्पताल. करीना कपूर ने आज 21 फरवरी 2021 को दिया है सेकंड बेबी बॉय को जन्म बेबी की जन्म की न्यूज़ मिलते ही सैफ अली खान की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर और वह एकदम ही करीना कपूर से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गए. कपूर का यह सेकंड बेबी है और इसी के साथ लिए भी तैमूर की ही जितने फेमस हो रहे हैं जन्म से पहले ही यह काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं तैमूर भी मीडिया में और अपनी ही एक अलग फैन फॉलोइंग की दुनिया में है. साथ ही अब उनका छोटा भाई भी अभी से इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके जन्म से पहले ही काफी न्यूज़ आ रही थी करीना कपूर भी अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुरक्षा व टूटती रहती है उनके पौधे और उनकी एक अलग ही अदाकारी अपने में एक अच्छी मां होने का दर्शाती है!
आपको बता दे करीना कपूर ने अपने पहले बेबी तैमूर अली खान पटौदी को 2016 में जन्म दिया था अब तैमूर पूरे 4 साल के हो चुके हैं तो उन का सेकंड बेबी बॉय 2021 में हुआ है!

Breach Candy Hospital में दिया करीना ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म
बता दें कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) को आज सुबह 4:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया था, करीना कपूर से और उनके बेबी बॉय से मिलने कपूर खानदान के काफी लोगों को किया गया हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया. यह दूसरी बार है जब सैफ और करीना माता-पिता बने हैं.
दोबारा नाना बनने की खुशी में करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर को भी अस्पताल के बाहर स्पॉट कर आ गया था!
नए मेहमान के आने की खुशी में सैफ अली खान और बेगम करीना कपूर ने अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं बता दें उन्होंने अपने आप घर का पूरा इंटीरियल पुराने घर से मैच रखा है साथ ही उसको काफी बड़ा और इंटरेस्टिंग बनाया है सैफ अली खान ने काम से ब्रेक ले लिया है क्योंकि वह करीना कपूर और अपने नए बेबी को पूरा टाइम देना चाहते हैं साथ ही उनको इस खुशी के मिलने के बाद काफी खुश देखा जा रहा है.