कंगना रनौत:—–कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से देश के हालात इस वक्त बहुत खराब चल रहे हैं. लोग अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन के लिए इधर उधर भाग रहे हैं. हर इंसान इस वक्त कहीं ना कहीं त्रासदी से पीड़ित है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई है.
इन हालातों की वजह से लोग केंद्र सरकार की लापरवाही को कोस रहे हैं. इसी बीच जब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ऑक्सीजन की कमी के मामले पर सरकार की पैरवी करी तो लोगों का गुस्सा कंगना रनौत पर टूट पड़ा और अब कंगना रनौत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है.

देश की आक्रोशित जनता के सामने सरकार की पैरवी करने की वजह से कंगना रनौत पर भारी पड़ गया है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करा था कि ‘अगर आपको समझ में आता है तो फैक्ट्स को जानें. अशिक्षित, भारी जनसंख्या, गरीब और बेहद जटिल देश को संभालना सरकार के लिए आसान नहीं है जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं हो सकती, पर हमें आभारी होना चाहिेए, हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है. वे जो आपके लिए हमेशा मौजूद रहता है उसे अपना पंचिंग बैग न बनाएं.’
कंगना रनौत ने इस ट्वीट के साथ एक कटआउट भी शेयर करा था जिसमें लिखा है कि ऑक्सीजन के लिए क्या कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी? साथ में सरकार के इंतजामों का करो ना से निपटने के लिए ब्यौरा दिया है और सबसे नीचे लिखा कि मोदी जी मेहनत में डटे हुए हैं और विरोधी सिर्फ सियासी रोटियां सेंक रहे हैं….. कंगना रनौत के ट्वीट करते ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ऑक्सीजन की कमी के कारण पहले से ही आक्रोशित जनता एक्ट्रेस पर टूट पड़ी है.

एक्ट्रेस के ट्वीट के सामने आते ही ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि ‘क्यों भाई, आप बात के अलावा कुछ करते हैं, या फिर किया है या फिर करने वाले हैं.’ तो वही दूसरे यूजर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी चमची. तीसरे यूज़र ने तो कोरोना वैक्सीन के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ का चिट्ठा ही खोलकर रख दिया और पूछा कि आखिर यह 35 हजार करोड़ कहां गए?
एक्ट्रेस कंगना रनौत की बात सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है एक यूजर ने लिखा कि बस करो दीदी आप से नहीं हो पाएगा. अन्य यूजर ने लिखा कि लीजिए अब यह लोगों को कोसना शुरू कर रही है. इन्हें हाथ में पौधा लेकर घूमना चाहिए और साथ ही ऑक्सीजन बर्बाद करने के लिए माफी भी मांगनी चाहिए.