
नई दिल्ली : साल 2020 भारत और पूरी दुनिया के लिए खराब रहा है लेकिन भारत के अंदर राजनीति से प्रेरित फिल्मों का एक अपना ही दौर रहता है साल 2021 के शुरू होते होते बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने धमाकेदार शुरुआत की है हाल ही में रिचा की फिल्म शकीला रिलीज हुई थी

और इसी महीने में उनकी अगली फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर रिलीज होने के लिए तैयार है फिल्म रिलीज होने से पहले यह बड़ी चर्चाओं में कहा यह भी जा रहा है कि यह फिल्म बसपा सुप्रीमो मायावती की जीवन कथा पर आधारित है फिल्म में ऋचा चड्ढा पहली बार एक धाकड़ पॉलीटिशियन के किरदार में नजर आने वाली है जो जातिवाद और पॉलिटिक्स दोनों पर जमकर मुकाबला कर रहे हैं लगभग 3 लंबे ट्रेलर की शुरुआत में लिखा गया है

कि कहानी के पात्र काल्पनिक है लेकिन ट्रेलर देखकर आप फिर भी उत्तर प्रदेश की राजनीति से इसे जोड़ ही देंगे रिचा चड्ढा ने फिल्म में एक दलित लड़की का किरदार निभाया है जो बेहद कठिन संघर्ष के बाद सूबे के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच जाती है

रिचा के अलावा सौरभ शुक्ला मानव कोल अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं ये फिल्म 22 जनवारी को सिनमाघरों में रिलीज होने की तैयारी में है