आप सब तो मशहूर अली गोनी को जानते हैं अली गोनी बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट थे उन्होंने अपने दिल से सबको प्रभावित किया है काफी अच्छे दिल के इंसान साबित हुए और बिग बॉस 14 से अपनी जगह लोगों का दिल में बना ली Bigg Boss संपूर्ण में सबित्री जैस्मिन भसीन के साथ देखी गई उन्होंने शो के अंदर ही एक साथ रहने का फैसला लिया और बिग बॉस के बाद ही दोनों की जोड़ी काफी हिट रही और दोनों को एक के बाद एक नए से नए गाने मिलते रहे अभी हाल ही में अली गोनी और जैस्मीन भसीन का न्यू गाना तू भी सताया जाएगा सॉन्ग रिलीज हुआ है से विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी प्रभावित अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों के बीच काफी चर्चित भी

अभी हाल ही में अली गोरी ने बयान किया कि उनके परिवार में कई 9 दिनों से घर के सदस्य करोना पॉजिटिव पाए गए हैं अली गोनी ने बताया, “मैं समझ सकता हूं कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं जिनके घर वाले कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है यदि आपके परिवार के सदस्यों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं। मेरी माँ, मेरी बहन, उसके बच्चे फाइटर है। अल्लाह रहम, ध्यान रखना”।

अली गोनी ने बताया के उन्होंने 30 April को भी जांच कराई थी तब वह नेगेटिव निकले थे उन्होंने शुक्र किया और शुक्रवार श्याम ट्वीट कर सभी लोगों को आगरा भी किया ही मैं जानता हूं यह बीमारी कितनी खतरनाक है और जिनके परिवार करोना से जूझ रहे हैं संक्रमित हैं उनकी क्या हालत है मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप सेफ्टी से घर में रहिए और अपने परिवार का और अपना ध्यान रखिए सबको ट्वीट करके सावधान आग्रह किया कि अगर कोई भी आपके परिवार में या आप करो ना से संक्रमित है तो अपनी तुरंत जांच कराएं और सेव रहे

अली गोनी ने बताया अभी तो वह करोना नेगेटिव है और काफी अच्छा तंदुरुस्त महसूस कर रहे हैं उन्होंने अपने परिवार के लिए सबसे दुआ के लिए गुजारिश की के उनका परिवार करोना से ठीक हो जाए.