ऋतिक रोशन:—–बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म Fighter का बजट 250 करोड़ रखा गया है अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह फिल्म एक्टर के लिए सबसे महंगी फिल्म में से एक होगी!

बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अपकमिंग फिल्म ‘Fighter’ दोनों इस फिल्म में जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्म fighter का 30 सेकंड का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करा था उन्होंने टीजर रिलीज करके फैंस को अपने बर्थडे पर यह एक तोहफा दिया था! इस फिल्म में शानदार एक्शन दिखाया जाएगा और यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म में से एक फिल्म हो सकती है
ऋतिक ने अपने बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर रिलीज करके ऐलान करा लेकिन अब इस फिल्म की इनसाइड डिटेल भी सामने आई है पिंकविला के मुताबिक बताया जा रहा है कि ऋतिक और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग fighter का बजट 250 करोड़ का रखा गया है! यह फिल्म एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी अगर यह खबर सही साबित हुई तो!

बताया गया है कि इस फिल्म में ऋतिकको वायुसेना के ऑफिसर का रोल दिया गया है और फिल्म में धड़कने बढ़ाने वाली फाइट दिखाई देगी! सिद्धार्थ आनंद की फिल्म fighter भी देशप्रेम और देशभक्ति से भरी होगी! ऋतिक इस फिल्म में पायलट बन फाइटर जेट उड़ाते हुए दिखाई देंगे फिलहाल दीपिका पादुकोण का रोल क्या होगा अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ आपको बता दें कि ऋतिक दीपिका की फिल्म fighter की शूटिंग दिसंबर 2021 से शुरू होगी!
