
जोरदार टक्कर—कोरोना काल के चलते सभी थिएटर और सिनेमा घर 1 साल से बंद है इसी के चलते लोगों मे थिएटर में जाना और फिल्मों को देखने कि हड़बड़ी मची हुई है साथ ही यह न्यूज़ आ रही है कि सलमान खान की राधे मूवी जो लास्ट ईयर कोरोना की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी वह इस साल ईद पर रिलीज होगी और वह भी फर्स्ट टाइम थिएटर में उसको लेकर फैंस में काफी ही बवाल मचा हुआ है साथ ही उनके साथ टक्कर देने आ रही है
सत्यमेव जयते 2. वैसे तो हर साल ईद सलमान खान के नाम ही होती है और इस बार भी सलमान के नाम ही है पर साथ में सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज होने जा रही है. कोरोना काल के चलते सलमान खान के फैंस को उनकी मूवी राधे के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था राधे जैसी मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था पर साथ में सत्यमेव जयते मूवी को बहुत ही ज्यादा पसंद कर आ गया था और उसी के चलते सत्यमेव जयते पार्ट 2 का इंतजार भी फैंस को है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि फैंस किस की मूवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं सत्यमेव जयते मूवी में जॉन की दमदार एक्टिंग और उनके लुक के तो फैन काफी पसंद करते हैं.

राधे मूवी का 1 साल से इंतजार हो रहा है सलमान के लुक्स को भी इस मूवी में काफी पसंद किया जा रहा है और सलमान खान भी पूरे जोरों शोरों से अपनी मूवी का करते हैं राधे का प्रमोशन कुछ हफ्ते पहले बिग बॉस 14 के घर में करा गया था.
राधे मूवी के प्रमोशन के लिए दिशा पाटनी और रणदीप हुडा आए थे साथ ही उन्होंने राधे के फर्स्ट लुक और पूरे घर में उसके पोस्टर को लगाया था. इस फिल्म की कास्ट को लेकर भी अक्सर न्यूज़ आती रहती है फिल्म में आपको को बता दे सलमान खान मेन लीड में है साथ ही दिशा पाटनी और रणदीप हुडा भी है.
सलमान खान अपनी मूवी को लेकर फैंस में अक्सर छाए रहते हैं और यही जॉन की भी फैसं फॉलिंग कहीं कम नहीं है जॉन के भी अपनी ही फैंस है दोनों की मूवी को एक साथ ट्रैक्टर देखने का अलग ही मजा है साथ में इन दोनों के कंपटीशन को लेकर भी फैंस में काफी होड़ मची हुई है. शादी को लेकर जहां सलमान खान की एक्टिंग और उनके लुक को पसंद करा जा रहा है वही सत्यमेव जयते को उसकी स्टोरी और जॉन की दमदार एक्टिंग के बेस पर सराया जाता है.

सत्यमेव जयते मूवी को लेकर जॉन इब्राहिम के लुक्स और उनकी एक्टिंग का हर कोई फैन है साथ ही दो ब्लॉकबस्टर मूवी को एक साथ रिलीज होने पर देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी मूवी को मिलता है कितना प्यार और कौन सी मूवी करती है सारे रिकॉर्ड ब्रेक हम आपको बता दें राधे और सत्यमेव जयते इस ईद को रिलीज होने वाली यह पहली मूवी है जो थियेटर में रिलीज होंगी और हम आपसे यही गुजारिश करेंगे कि जाइए देखिए और एंजॉय करिए रोना काल के बाद फर्स्ट मूवी इन थियेटर हॉल.