इंग्लैंड टीम—-India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसमें से तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और अब दोनों टीम चौथा टेस्ट मैच की तैयारी में लगी हुई है कल इन दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने चौथे टेस्ट मैच से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के लिए जो पिच तैयार करी गई है वह पिच तीसरे टेस्ट मैच की तरह ही मिलती-जुलती है ऐसे में अब ऑफ स्पिनर डॉम बेस का खेलना तय हो गया है. मोटेरा में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था जिसके चलते यह मैच 2 दिन में ही समाप्त हो गया था और अब चौथा टेस्ट मैच मोटेरा की पिच पर खेला जाएगा.

इंग्लैंड का कप्तान जो रोज ने अपने बयान में कहा कि यह पिच बिल्कुल तीसरा मैच के पिच की तरह ही दिख रही है उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हमें पिछले दो मैच से सबक सीखना चाहिए और अगले टेस्ट मैच में किसी भी पिच पर खेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज अब यही है. विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. जो रूट ने कहा कि मुझे लगता है अगर आप एक बल्लेबाज होने के बाद भी रन नहीं बना रहे हो तो आपको अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए दूसरे तरीके ढूंढने होंगे और हमने दो हार के बाद बिल्कुल ऐसा ही अगले मैच के लिए करा है. हमारी टीम आप भारत के खिलाफ अगली चुनौती के लिए तैयार है.

इंग्लैंड का कप्तान जो रूट ने कहा कि अगर इस बार की पिच भी पिछले टेस्ट मैच की तरह ही निकले तो हम काफी समझदारी से रन बनाने के तरीके खोजेंगे और विपक्षी टीम के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. कप्तान जो रूट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेइंग-11 नहीं चुनी गई है लेकिन यह तय हो गया है
कि ऑफिस स्पिनर डॉम बेस को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खिलाया जाएगा. जो रूट ने कहा टॉस पर ही हम अपनी प्लेइंग इलेवन टीम बताएंगे और अभी हम देखेंगे कि आखिरकार चौथा टेस्ट मैच के लिए यह विकेट कैसा दिखता है डॉम बेस को निश्चित रूप से चुना गया है वे मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हमें पूरा भरोसा है कि अगर उनको मैच में खेलने का मौका मिला तो वे इस पिच से भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे!