आमिर खान कोरोना: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खाान को कोरोना वायरस. बीते हुए दिनों में बॉलीवुड के स्टार रणबीर कपूर कार्तिक आर्यन और मनोज बाजपेयी जैसे कई बड़े एक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. आमिर खान के मैनेजर ने जारी बयान में बतायाा कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और इसकेेे साथ ही वे covid-19 के सभी नियमों का पालन भी कर रहे हैं उन्होंने घर में सभी सदस्यों से social distancing बना कर रखी है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आमिर खान की कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है फिलहाल वह घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन में हैं और पूरी तरह से ठीक भी है. आमिर खान के प्रवक्ता ने सभी लोगों से विनती करते हुए कहा कि जिन भी लोगों से पिछले कुछ दिनों में आमिर खान से मिले हैं कृपया करके वे लोग सावधानी बरतते हुए अपनी कोरोना जांच करवाएं जिससे मासूम लोग भी कोरोना की चपेट में आने से बच सकेंगे. आप सभी लोगों की दुआओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया.

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद बॉलीवुड की दुनिया में धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ ली थी और शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन बीते हुए कुछ दिनों में कोरोना वायरस के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं और बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. बॉलीवुड के स्टार कार्तिक आर्यन ने भी 1 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर खुद के करोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है वहीं दूसरी तरफ रणवीर कपूर भी इन दिनों कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से सेल्फ क्वारंटीन हैं.

आपको बता दें 14 मार्च को आमिर खान ने अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट करा था और दूसरे ही दिन उन्होंने फैंस को बधाइयां और शुक्रिया देने के साथ ही हमेशा के लिए सभी सोशल मीडिया अकाउंट से अलविदा कह दिया. आमिर खान ने बताया कि वह अब अपने फैंस से वैसे ही संपर्क करेंगे जैसे पहले करते थे. आपका बता दे इस वक्त आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तैयारियों में लगे हुए हैं उनकी यह फिल्म क्रिसमस पर यानी 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी.