CM उद्धव ठाकरे बड़ी घोषणा:——महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है महाराष्ट्र में हर दिन कई हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं कोरोना ने एक बार फिर से महाराष्ट्र में कोहराम मचा दिया है कोरोना के नए मामले हर दिन अपना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के रफ्तार पर लगाम कसने के लिए आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठक करेंगे. शाम 4:30 बजे होने वाली इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात 8:30 बजे जनता को संबोधित करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात को लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं.

पिछले महीने उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ऐलान करा था कि कोरोना के मामले को कम करने के लिए वे लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था उनको विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग कोरोना के सभी नियमों का एक बार फिर से पालन करेंगे और पिछली बार की तरह सहयोग भी करेंगे.

गुरुवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 43,183 नए मामले आए हैं जिस कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे जनता को संबोधित करेंगे. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुाबिक राज्य में संक्रमण से 249 मरीजों की मौत हो गई.
कोरोना को हराने के लिए पुणे में लगा सात दिनों का आंशिक लॉकडाउन

पुणे में कोरोना के नए मामले को मध्य नजर रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 7 दिन के लोग दाम का आंशिक लॉकडाउन लगा दिया है इस लॉकडाउन को लेकर लोगों के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है. जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है महाराष्ट्र सरकार के आदेश के कारण राज्यों में सभी बार, होटल, मॉल अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे लेकिन सरकार द्वारा होम डिलीवरी की सुविधाओं को छूट दे दी गई है.
इसके अलावा करवाना गाइडलाइंस के मुताबिक शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी तरह के कार्यक्रमों पर भी सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है. शादी में केवल 50 लोग और अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोग शामिल के शामिल होने का ऐलान कर आ गया है. महाराष्ट्र में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई है और राज्य में अब तक 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.