Ipl 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) पर भी कोरोना वायरस का असर उड़ता हुआ नजर आ रहा है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स केेे दो खिलाड़ियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद खिलाड़ी विशेषकर विदेशी क्रिकेटर असहज महसूस कर रहे हैं. लेकिन सभी टीमों का यह मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलेेे के बावजूद भी Indian Premier League को जारी रखना चाहिए. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के संदीप और वरुण चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके बाद यह सवाल उठ रहेे हैं कि यह खतरनाक वायरस विश्व की सबसे बड़े T20 लीग के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कैसे पहुंच गया.

विदेशी खिलाड़ी भारत से यात्रा प्रतिबंधों के कारण पहले ही स्वदेश लौटने को लेकर चिंतित थे और अब आईपीएल की लगभग सभी टीमों में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी चिंता बढ़ गई है. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘आधा टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है और अब इसको रोकने का कोई मतलब ही नहीं बनता. केकेआर की टीम में कोरोना पॉजिटिव मामले निकलने के बाद इस खबर से बीसीसीआई का काम और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है. अधिकारी ने बताया हमने यह सुना है कि एक खिलाड़ी को स्कैन के लिए बायो-बबल से बाहर ले जाया गया जिस वजह से वह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुआ है इसलिए यह बायो-बबल के बाहर हुआ है.

अधिकारी ने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं हर कोई खिलाड़ी बीसीसीआई कि सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन कर रहा है और उसका अभी तक किसी ने उल्लंघन भी नहीं करा. इसके अलावा एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगर कोई अन्य टीम इस वायरस से प्रभावित नहीं होती तो टूर्नामेंट को जारी रखना चाहिए. अधिकारी ने कहा कि यदि आपको टूर्नामेंट रोकना चाहते हो तो आखिर कब तक?इसलिए इसका एकमात्र यही तरीका है कि कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को अलग आइसोलेट करके टूर्नामेंट को जारी रखा जाए. खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विदेशी खिलाड़ी निश्चित तौर पर अब ज्यादा चिंता में हो गए हैं, लेकिन उनकी मुख्य चिंता यह है कि आखिरकार वे स्वदेश कैसे लौटे.
आपको बता दें केकेआर के अलावा तीन बार की आईपीएल में चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल दल के तीन सदस्यों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि, चेन्नई सुपर किंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. टीम का बाकी दल फिलहाल दिल्ली में है और उनके कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.