(मुजफ्फरनगर)। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर दबाव डालकर आंदोलन को खत्म कराना चाहती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही पूर्व रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए किसान आंदोलन जल्द खत्म नहीं होने की बात कही।

उत्तराखंड के मंगलौर स्थित गुड़ मंडी में आयोजित महापंचायत से लौटते समय भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बृहस्पतिवार शाम गांव भूराहेड़ी में भाकियू मंडल महासचिव नवीन राठी के आवास पर पहुंचे। यहां मीडिया से वार्ता करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर दबाव डालकर आंदोलन को खत्म कराना चाहती है।किसान आंदोलन सकारात्मक पहल से खत्म हो सकता है, लेकिन यह अभी लंबा चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जादूगर हैं, जो कहते हैं कि किसान आंदोलन का हल एक फोन कॉल की दूरी पर है। एक फोन कॉल से इतनी बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। सरकार को चाहिए कि वह कुछ भरोसेमंद लोगों को आगे लाकर किसानों से सकारात्मक बातचीत करे, ताकि समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार विभिन्न तरीकों से आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र सिंह, रालोद नेता धर्मेंद्र राठी, गोल्डी राठी, प्रधान प्रताप सिंह, संजय त्यागी, मोनू पंवार, प्रधान मगन सिंह, राजेंद्र सिंह पांचली, बिट्टू चौधरी, सोनू राठी, रवि राठी, गोविंद शर्मा, मुजफ्फर अली, रागिब अली और मंगता हसन आदि मौजूद रहे।