हिना खान के पिताजी का कल देहांत हो गया. हिना खान पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में शूट कर रही थी और जैसे उनको उनके पिताजी के देहांत के बारे में पता चला तो वह तुरंत कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना हो गई और इसी बीच हिना खान को एयरपोर्ट पर भी सपोर्ट किया गया हिना खान काफी सदमे में लग रही थी. हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) के कारण निधन हो गया. हिना खान ने अपना पूरा फेस मास्क और स्पार्क से कवर कर रखा था और काफी ज्यादा सदमे में थी. वह घर जाने की जल्दी में बस चली ही जा रही थी.

इसी बीच कुछ रिपोर्टर्स ने हिना खान की पिक्चर लेने की कोशिश की हिना खान उनसे बार-बार कहती रही कि प्लीज उनको जाने दे उनको इस टाइम जल्दी घर जाना है प्लीज उनको जाने दे हिना खान के बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी रिपोर्टर फोटो खींचने से बाज नहीं आए उनकी कार में बैठने तक उनके पीछे-पीछे चलते रहे जबकि हिना खान को सिर्फ अपने घर जल्दी जाने और अपने पापा से मिलने की जल्दी थी. हिना खान के पिता को (cardiac arrest) था और इसी वजह से उनका निधन हो गया आपको बता दें हिना खान अपने पापा के बहुत ही करीब थीं। शैतानी और मस्ती करने में भी पापा, हिना खान का बहुत साथ देते थे।

इतना ही नहीं, जब हिना खान पहली बार मुंबई आई थीं तो घर में सिर्फ उनके पापा को ही पता था कि हिना ऐक्टिंग कर रही हैं। पिछले साल लॉकडाउन के समय हिना खान ने अपने पिता संग काफी वीडियोस भी बनाई थी और वह सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल भी हुई थी.
सभी लोगों को हिना खान का उनके पिता के संग उनका बांड काफी पसंद था. कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ और अपनी फैमिली अपने पिताजी के साथ हिना खान महाद्वीप के ट्रिप पर भी गई थी और सब ने साथ में काफी मस्ती भी की थी हिना खान अपने पापा के साथ शुरू से एक दोस्त की तरह थी और उनका बांड घर में सबसे अच्छा अपने पापा के साथ ही था.
हिना को जब से यह बात पता चली तो वह काफी सदमे में नजर आई और जब उनको एयरपोर्ट पर कुछ रिपोर्टर्स ने परेशान किया तो इस पर विकास गुप्ता और हिमांशी खुराना ने कहा कि यह शर्मनाक है उनको ऐसे परेशान नहीं करना चाहिए था ऐसी सिचुएशन में जब वह अपने पिता की निधन में जा रही थी उस बीच रिपोर्टर को उनकी फोटो खींचने की क्या जरूरत पड़ी थी. हिना उनसे बार-बार कहती रहीं कि उन्हें जाने दें, लेकिन कुछ कैमरे उनका पीछा करते रहे। यह देख हिमांशी खुराना और विकास गुप्ता ने पपराजी की तगड़ी क्लास लगा दी है।

हिना खान और पपराजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो पर जैसे ही विकास गुप्ता की नजर पड़ी तो उन्होंने पपराजी पर भड़कते हुए लिखा, ‘किसी ने अपना पिता खो दिया है और तुमसे रिक्वेस्ट कर रहा है कि उसे उसकी फैमिली के पास जाने दो, लेकिन फिर भी कोई लगातार चिल्ला रहा कि ‘फेस पे लाइट मार’। पपराजी उसे रोक भी नहीं रहे। हिना खान ने फिर भी विनम्र दिख रही थीं।
उनके प्रति दिखाई गई असवंदेन शीलता देखकर बहुत दुख हुआ। रेस्ट इन पीस अंकल।’ हिमांशी खुराना ने भी ट्वीट कर लिखा पपराजी को ऐसी हरकत नहीं करना चाहिए थी किसी ने अपने पिता को हाल ही में खोया है और उनको इस चीज से भी कंटेंट चाहिए ही ना इतने प्यार से बोलती रही कि उनकी पिक्चर्स ना ले और उनको उनके परिवार के पास जाने दे फिर भी उनको कंटेंट के लिए उनके पीछे पड़े रहे.