अभिनव कोहली:——–पिछले कुछ दिनों से अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सुर्खियों में छाई हुई हैं. श्वेता तिवारी का लुक तेजी से बदलता हुआ दिख रहा है आए दिन सोशल मीडिया पर वे अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है जिसमें वे अपने अलग ही अंदाज में देखने को मिलती है लेकिन इन सबके बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. एक लंबे समय से श्वेता तिवारी अपने पति अभिनव कोहली से अलग रह रही है इन दोनों के बीच के भेदभाव भारत की जनता के सामने आ गए हैं. यह भेदभाव किसी से भी नहीं छुपे जिस वजह से वे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

अभिनव कोहली ने अपनी पत्नी श्वेता तिवारी पर कुछ गंभीर आरोप लगाते हुए उनको ‘अमानवीय’ बताया है. इसके बाद अब पति अभिनव फौजी ने अपनी पत्नी श्वेता तिवारी पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है हाल ही में अभिनव तिवारी ने श्वेता तिवारी के खिलाफ अपनी बात सबके सामने रखते हुए खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. अभिनव तिवारी ने बताया कि मैंन पलक के थप्पड़ मारा था और इसका जिक्र पलक ने एक ओपन लेटर में करा था.

मैं इस बात को मानता हूं कि मैंने पलक पर हाथ उठाकर गलती करी है मैंने काफी माफी भी मांगी थी लेकिन यह सारी बातें श्वेता की तरफ से आ रही है वे सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा करना चाहती है ताकि वह घरेलू हिंसा की बात साबित कर सके. मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी औरत पर हाथ नहीं उठाया वह मेरी सिर्फ और सिर्फ इमेज खराब करना चाहती है. वह मेरी इमेज खराब करके मुझे महिलाओं की नजरों में गिराना चाहती हैं ताकि सभी महिलाएं में मुझसे नफरत करने लगे.

इसके अलावा अभिनव कोहली ने बताया कि श्वेता ने मुझे उन इंसान की तरफ से पेश करा है जो इंसान अपनी पत्नी को पीटते हैं लेकिन श्वेता ने उल्टा मेरे साथ मारपीट करी है उसने मुझे छड़ी से पीटा है. हमारा झगड़ा साल 2017 में हुआ था उस वक्त मेरा बेटा केवल 3 महीने का ही था उस समय मैंने अपने बेटे से मिलने की ख्वाहिश श्वेता से जाहिर करी थी जिसकी तस्वीर मैंने श्वेता के साथ अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी शेयर करी थी.