अनुष्का शर्मा,प्रियंका चोपड़ा का बांड:——अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्चर शेयर की है जिस पिक्चर में वह काफी हंसती हुई दिखाई दे रही है. अनुष्का शर्मा की यह पिक्चर काफी अतरंगी स्टाइल में क्लिक करवाई है और इन पिक्चर्स में प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट की है साथ ही उनके फैंस को भी यह पिक्चर बहुत पसंद आ रही है इस पिक्चर में अनुष्का शर्मा काफी ही हंसती हुई दिखाई दे रही है. अभी फिलहाल कुछ ही दिन पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बेटी को जन्म दिया है उसके बाद अब वह फिर से काम पर लौट चुकी हैं.

अनुष्का शर्मा की पिक्चर्स काफी ज्यादा वायरल हुई हो रही है और सोशल मीडिया पर काफी ही चर्चे में भी आ रही है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है इस फोटो में अनुष्का शर्मा अलग ही अंदाज में दिल खोलकर हंसते हुए दिखाई दे रही है. हां साथ में पिक्चर चाहिए करते हुए अनुष्का शर्मा ने क्या एक्शन में लिखा है happy mood एक छलावा है. अनुष्का शर्मा ने इस फोटो में काफी ही अतरंगी कपड़े भी पहने हैं और उनसे उनका यह लुक काफी ही पसंद आ रहा है और वह टाइम्स कि उनके इस ग्रुप पर काफी ही अलग अलग रिजेक्ट कर रहे हैं इस फोटो में अनुष्का शर्मा ने हरे रंग का टॉप और गहरे नीले रंग की पैंट पहनी है.

प्रियंका चोपड़ा ने इस फोटो को देखकर कमेंट करते हुए लिखा है बिल्कुल हा हा हा…. आपको पता था हो गए क्या सर शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी को एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है और उस बेटी का नाम वामीका रखा है. बेटू होने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों में काफी व्यस्त हो गए थे
फिर दोनों में ब्रेक लिया था आप दोनों ने ब्रेक लेने के बाद अपने-अपने काम पर फिर से वापसी की है.अनुष्का शर्मा को आखिरी बार 2018 में फिल्म ज़ीरो में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने “पाताल लोक” और “बुलबुल” जैसी ओटीटी परियोजनाओं का निर्माण किया था. अनुष्का की अगली प्रोडक्शन फिल्म, नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म “काला” है.